मुंहासे का उपचार

मुंहासे से परेशान हैं तो इन उपायों से मिलेगा छुटकारा मुंहासे से परेशान हैं तो इन उपायों से मिलेगा छुटकारा home remedies for acne ... thumbnail 1 summary

मुंहासे से परेशान हैं तो इन उपायों से मिलेगा छुटकारा

मुंहासे से परेशान हैं तो इन उपायों से मिलेगा छुटकारा
home remedies for acne

अगर मुंहासे आपके चेहरे की रंगत बिगाड़ रहे हैं तो कॉस्मेटिक्स पर खर्च करने के बजाय ये घरेलू नुस्खे मददगार हो सकते हैं।

बेकिंग सोडा त्वचा के छिद्र खोलता है और यह एंटीसेप्टिक गुणों से भरा है। हफ्ते में एक या दो बार एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर मुंहासों पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें।

ओट्स की मदद से आप चेहरे के लिए पैक बनाएं। हफ्ते में एक या दो बार ओट्स में शहद व नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर हल्की मसाज करें और लेप लगाकर 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल व चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं और सूखने पर साफ करें। हफ्ते में एक बार इसका पैक मुंहासे दूर रखता है।

नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी त्वचा को संक्रमण से दूर रखता है। नींबू के रस में बराबर मात्रा में गुलाबजल लगाएं और मुंहासे वाली त्वचा को इससे धो लें।

मुंहासे जहां हों वहां टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। रात में मुंहासे पर टूथपेस्ट लगाकर सोएं और सुबह धो लें।

संतरे में विटामिन सी है जो मुंहासे के उपचार मददगार है। संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें और इसके पैक को 10 से 15 मिनट लगाकर धो लें।

नीम में एंटीसेप्टिक गुण हैं। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें।